Corona virus cases are increasing continuously in the country. In the few districts where the corona virus was spreading, many of them have not had any new cases since last 14 days. Joint Secretary of Health Ministry, Luv Aggarwal said that, corona cases in 25 districts of 15 states stop coming. Have become. Initially, there were many positive cases. He said that initially Corona cases were reported in these states, but according to the Health Ministry, there have not been new cases since last 14 days.
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं कुछ जिले जहां कोरोना वायरस का प्रसार हो रहा था उनमें से कई में पिछले 14 दिन से कोई नया केस सामने नहीं आया है।स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रटरी, लव अग्रवाल ने कहा कि, 15 राज्यों के 25 जिलों में कोरोना के केस आने बंद हो गए हैं। इनमें शुरू में कई पॉजिटिव केस आए थे। उन्होंने कहा कि, इन राज्यों में शुरू में कोरोना के मामले आए थे लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 14 दिनों से नए केस नहीं आए हैं।
#Coronavirus #PositiveCases #oneindiahindi